Sunrisers Hyderabad will look forward to continue their Dominance over Delhi Daredevils and in IPL season 11. Sunrisers hyderabad is one of the consistent team in IPL 11 so far. Also, SRH is favourite to win IPL trophy this year. kane williamson has done great job in this IPL . SRH's Strongest Point is their bowling attack. But, talking about Middle order, that's the main concern of kane williamson. Manish pandey, Wriddhiman Saha and shikhar dhawan has been in consistent in this IPL so far. Here is possible XI of Sunrisers Hyderabad.
गुरुवार को आइपीएल मैच में फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. केन विलियमसन की टीम हैदराबाद ने अपने पिछले दस मैचों में से आठ में जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. उसके 16 अंक हैं. लेकिन, हैदराबाद की टीम यही तक रुकना नहीं चाहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स ठीक उसके पीछे है. इसलिए केन विलियम्सन टॉप पर रहना चाहेंगे ताकि प्लेऑफ में उन्हें दो मौके मिल सके. वहीं, टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन अब तक परेशानी का सबब बने हुए हैं. लेकिन वो विलियम्सन की पारी में छिप जा रही है. गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं. इसलिए हो सकता है कि मैच में कप्तान केन विलियम्सन कुछ नया प्रयोग करें.